ओ. टी. टेक्नीशियन हेल्थकेयर प्रोफेशन से सम्बंधित हैं। उनके कार्यो में सर्जरी के डॉक्टरों की सहायता करना, सर्जरी से पहले सर्जिकल उपकरणों की व्यवस्था करना, शल्य चिकित्सा से पहले उपकरण का प्रबन्ध करना, शल्य चिकित्सा के बाद शल्य चिकित्सा उपकरणों की सफाई करना, सर्जरी के दौरान शल्य चिकित्सक के अनुदेशों का पालन करना और बेहोश मरीज़ की देखभाल करना तथा सर्जिकल उपकरणों की देखभाल करना शामिल है। संक्षेप में, ओ.टी. टेक्नीशियन अस्पतालों के ऑपररेशन थिएटर, गहन देखभाल इकाइयों और आपातकालीन विभागों में काम करते हैं। उनका मुख्य कार्य सर्जरी या आपातकालीन प्रक्रियाओं के दौरान डॉक्टरों और सर्जनों की सहायता करना है।
अर्हता : इण्टर विज्ञान वर्ग, जीव विज्ञान व गणितद्ध के उत्तीर्ण छात्र अर्ह है।
अवधि : 2 वर्ष
आय : न्यूनतम 17 वर्ष
उद्देश्य:
- स्वास्थ्य देखभाल टीम के बीच मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के अंतर्गत कार्य करना।
- विभिन्न नैदानिक उपकरण जैसे वेन्टीलेटर, डिफिब्रिलेटर्स, जाँच, सी-आर्म द्वारा मरीज़ों की केयर करना।
- सर्जिकल मरीज़ों को ऑपरेशन से पहले व बाद में पूरी तरह से देखभाल करना।
कार्यक्षेत्र:
- सरकारी अस्पताल एवं निजी अस्पताल
- ऑपरेशन थियेअर एवं सी.एस.एस.डी. प्रमुख
- फार्मा कम्पनी
- सहयोगी सलाहकार
- इमरजेंसी सेन्टर